विदेश मंत्रालय के बोल- नीरव के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच एजेंसियों से नया अनुरोध नहीं मिला

By भाषा | Published: May 4, 2018 03:00 AM2018-05-04T03:00:56+5:302018-05-04T03:00:56+5:30

विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि पीएनबी घोटाला मामले में आरोपी और आभूषण कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई के लिए किसी जांच एजेंसी से कोई नया अनुरोध नहीं मिला है। 

Ministry of External Affairs: No new request was received from investigating agencies for action against Neerav | विदेश मंत्रालय के बोल- नीरव के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच एजेंसियों से नया अनुरोध नहीं मिला

विदेश मंत्रालय के बोल- नीरव के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच एजेंसियों से नया अनुरोध नहीं मिला

नई दिल्ली , 4 मई: विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि पीएनबी घोटाला मामले में आरोपी और आभूषण कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई के लिए किसी जांच एजेंसी से कोई नया अनुरोध नहीं मिला है। 

मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा , ‘‘ इस समय , हमें इस संबंध में अपनी एजेंसियों से कोई विशिष्ट अनुरोध नहीं मिला है। ’’ उनसे उन खबरों के बारे में सवाल किया गया था जिनमें नीरव मोदी के न्यूयार्क में होने की बात की गयी है। उनसे यह भी पूछा गया था कि क्या विदेश मंत्रालय इससे अवगत है।

कुमार ने कहा , ‘‘ मैं अटकलों में नहीं पड़ सकता। उनके कई देशों में होने की रिपोर्टें हैं। जहां तक विदेश मंत्रालय का सवाल है , हम तभी सामने आते हैं जब हमें अपनी एजेंसियों से खास देश के संबंध में विशिष्ट अनुरोध प्राप्त होता है। 

वहीं, रव अब तक करीब चार देशों में चुका है।1 जनवरी 2018 में वह मुंबई से यूएई गया था। जिसके बाद तमाम एजेंसियों के दवाब के बाद वह फरवरी में हांग कांग पहुंचा था। उस समय  नीरव मोदी के खिलाफ अमेरिका में समाशोधन प्राधिकरण के समक्ष अर्जी लगाने के बाद अब हांग कांग में भी अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अब खबरों की मानें तो कानूनी प्रक्रिया के डर से उसने 14 फरवरी को हांग कांग  छोड़ा है।

जिसके बाद 15 फरवरी को वो लंदन पहुंचा और वहां पर करीब 1 महीने तक रहा। इसके बाद मार्च के तीसरे हफ्ते में वह न्यूयॉर्क चला गया। इस तरह जनवरी से अब तक वह 4 देशों में जा चुका है।गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक के 13400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ रविवार को गैर-जमानती वारंट जारी किए थे। इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फॉरेन एक्सचेंज डिपार्टमेंट विभाग के चार अधिकारियों से पूछताछ की थी। 

Web Title: Ministry of External Affairs: No new request was received from investigating agencies for action against Neerav

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे