माइल को दिसंबर की तिमाही में 51 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा
By भाषा | Updated: February 12, 2021 20:07 IST2021-02-12T20:07:07+5:302021-02-12T20:07:07+5:30

माइल को दिसंबर की तिमाही में 51 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा
नयी दिल्ली, 12 फरवरी सरकारी स्वामित्व वाली मैगनीज अयस्क उत्पादक मॉइल ने शुक्रवार को 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में अपना एकीकृत शुद्ध मुनाफा सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 51.38 करोड़ रुपये रहने की सूचना दी है।
कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 55.45 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
समीक्षाधीन अवधि में तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय भी घटकर 287.03 करोड़ रुपये रह गई जो पहले 301.08 करोड़ रुपये थी।
हालांकि कंपनी अपने कुल खर्चों को घटाकर 217.05 करोड़ रुपये करने में सफल रही, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह खर्च 226.75 करोड़ रुपये था।
इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाली, एमओआईएल, मैंगनीज अयस्क के विभिन्न ग्रेड का उत्पादन और बिक्री करती है। यह 10 खानों का संचालन करती है, जिनमें से छह महाराष्ट्र के नागपुर और भंडारा जिलों में स्थित हैं, जबकि चार मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।