सूक्ष्मवित्त ऋण पोर्टफोलियो 11.9% बढ़कर 2,59,377 करोड़ रुपये हुआ: एमएफआईएन

By भाषा | Updated: June 30, 2021 14:09 IST2021-06-30T14:09:32+5:302021-06-30T14:09:32+5:30

Microfinance loan portfolio grew 11.9% to Rs 2,59,377 crore: MFIN | सूक्ष्मवित्त ऋण पोर्टफोलियो 11.9% बढ़कर 2,59,377 करोड़ रुपये हुआ: एमएफआईएन

सूक्ष्मवित्त ऋण पोर्टफोलियो 11.9% बढ़कर 2,59,377 करोड़ रुपये हुआ: एमएफआईएन

मुंबई, 30 जून सूक्ष्मवित्त उद्योग का सकल ऋण पोर्टफोलियो (जीएलपी) 31 मार्च 2021 तक 11.9 प्रतिशत बढ़कर 2,59,377 करोड़ रुपये हो गया, जो 31 मार्च 2020 तक 2,31,787 करोड़ रुपये था।

माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (एमएफआईएन) की रिपोर्ट - माइक्रोमीटर के अनुसार मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान उधार लेने वालों की संख्या में चार लाख की बढ़ोतरी हुई।

एमएफआईएन एक उद्योग संघ है, जिसमें 58 एनबीएफसी-एमएफआई और बैंक, लघु वित्त बैंक (एसएफबी) और एनबीएफसी सहित 39 सहयोगी शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि 31 मार्च 2021 तक सूक्ष्मवित्त उद्योग ने 10.83 करोड़ ऋण खातों के जरिए 5.93 करोड़ कर्जदारों को सेवाएं दीं।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 13 बैंकों के पास 1,13,271 करोड़ रुपये के कुल ऋण के साथ सूक्ष्म ऋण पोर्टफोलियो का सबसे बड़ा हिस्सा है, जबकि दूसरे स्थान पर एनबीएफसी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Microfinance loan portfolio grew 11.9% to Rs 2,59,377 crore: MFIN

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे