मारुति सुजुकी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 1,996.7 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: January 28, 2021 20:19 IST2021-01-28T20:19:41+5:302021-01-28T20:19:41+5:30

Maruti Suzuki's third quarter net profit up 26 percent at Rs 1,996.7 crore | मारुति सुजुकी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 1,996.7 करोड़ रुपये पर

मारुति सुजुकी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 1,996.7 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 28 जनवरी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 1,996.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,587.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय 13 प्रतिशत बढ़कर 23,471.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 20,721.8 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी की वाहन बिक्री 13.4 प्रतिशत बढ़कर 4,95,897 इकाई रही। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 4,67,369 इकाई पर पहुंच गई। वहीं इस दौरान कंपनी का निर्यात 20.6 प्रतिशत बढ़कर 28,528 वाहन रहा।

कंपनी ने कहा कि इन नतीजों को इस परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए कि 2019-20 में कंपनी की बिक्री 16 प्रतिशत और उद्योग की 18 प्रतिशत घटी थी।

एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 1,941.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,564.8 करोड़ रुपये था।

एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय 13 प्रतिशत बढ़कर 23,457.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maruti Suzuki's third quarter net profit up 26 percent at Rs 1,996.7 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे