मारुति सुजुकी ने वाहन ऋण के लिए कर्नाटक बैंक के साथ साझेदारी की
By भाषा | Updated: March 31, 2021 13:12 IST2021-03-31T13:12:04+5:302021-03-31T13:12:04+5:30

मारुति सुजुकी ने वाहन ऋण के लिए कर्नाटक बैंक के साथ साझेदारी की
नयी दिल्ली, 31 मार्च देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने कार खरीदारों को वाहन वित्त पोषण के अधिक विकल्प देने के लिए कर्नाटक बैंक के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने कहा कि उसने निजी क्षेत्र के ऋणदाता के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत ग्राहक कर्नाटक बैंक की 858 शाखाओं पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
इसके तहत ग्राहक मारुति सुजुकी की सभी नई कारों की खरीद पर 85 प्रतिशत तक ऋण पा सकते हैं और इसे सात साल में चुकाया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।