मारुति सुजुकी इंडिया ने कारखानों में रखरखाव के लिए बंदी को 16 मई तक बढ़ाया
By भाषा | Updated: May 8, 2021 21:09 IST2021-05-08T21:09:48+5:302021-05-08T21:09:48+5:30

मारुति सुजुकी इंडिया ने कारखानों में रखरखाव के लिए बंदी को 16 मई तक बढ़ाया
नयी दिल्ली, आठ मई देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने देश में अपने कारखानों में मरम्मत और रखरखाव के लिए उत्पादन बंदी को 16 मई तक बढ़ा दिया है।
कंपनी को रखरखाव के लिए कारखाने जून में बंद करने थे, लेकिन इन्हें तय से पहले एक मई से नौ मई तक बंद करने का फैसला किया गया।
मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को बताया कि रखरखाव के लिए बंदी नौ मई 2021 तक थी, जिसे महामारी की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए 16 मई तक बढ़ा दिया गया है।
कंपनी ने हालांकि कहा कि हरियाणा के गुड़गांव और मानेसर स्थित संयंत्रों में कुछ गतिविधियां जारी रहेंगी। सुजुकी मोटर गुजरात ने भी इसी तरह का निर्णय लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।