Market regulator SEBI: निवेशकों से अवैध रूप से पैसे की वसूली, 15 मई को 30 संपत्तियों की नीलामी, मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स और पुरुषत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज सहित सात कंपनियां शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 15, 2024 08:16 PM2024-04-15T20:16:29+5:302024-04-15T20:17:12+5:30

Market regulator SEBI: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक नोटिस में कहा कि इसकी नीलामी 25.64 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी।

Market regulator SEBI Illegal recovery money investors auction 30 properties May 15 seven companies Mangalam Agro Products Purushattam Infotech Industries involved | Market regulator SEBI: निवेशकों से अवैध रूप से पैसे की वसूली, 15 मई को 30 संपत्तियों की नीलामी, मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स और पुरुषत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज सहित सात कंपनियां शामिल

file photo

Highlightsकदम निवेशकों का पैसा वसूलने के बाजार नियामक के प्रयास का हिस्सा है।एड्रोइट टेक्निकल सर्विसेज को संपत्तियों की बिक्री में सहायता के लिए नियुक्त किया है। नीलामी 15 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

Market regulator SEBI: बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को कहा कि वह निवेशकों से अवैध रूप से एकत्र किये गये पैसे की वसूली के लिए 15 मई को 30 संपत्तियों की नीलामी करेगा। जिन कंपनियों की संपत्ति नीलाम की जाएगी, उसमें मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स और पुरुषत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज सहित सात कंपनियां हैं। नीलामी लगभग 25.64 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी। अन्य कंपनियों में बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज, एनवीडी सोलर लि., सन प्लांट बिजनेस, सुमंगल इंडस्ट्रीज लि. और जीवन साथी ड्रीम प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। सेबी जिन संपत्तियों की नीलामी करेगा, उनमें पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमीन, इमारतों वाली भूमि और फ्लैट शामिल हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक नोटिस में कहा कि इसकी नीलामी 25.64 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी।

सेबी ने मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स, पुरुषत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज, जीवन साथी ड्रीम प्रोजेक्ट्स, सन प्लांट बिजनेस, बिशाल ग्रुप, सुमंगल इंडस्ट्रीज और एनवीडी सोलर के साथ-साथ उनके प्रवर्तकों/निदेशकों के खिलाफ राशि की वसूली के लिए संपत्तियों की बिक्री को लेकर बोलियां आमंत्रित की हैं। यह कदम निवेशकों का पैसा वसूलने के बाजार नियामक के प्रयास का हिस्सा है।

सेबी ने एड्रोइट टेक्निकल सर्विसेज को संपत्तियों की बिक्री में सहायता के लिए नियुक्त किया है। नीलामी में रखी जा रही 30 संपत्तियों में से नौ मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स, छह बिशाल समूह की कंपनियों, पांच एनवीडी सोलर के निदेशकों की, चार सन प्लांट बिजनेस लि. और तीन संपत्तियां सुमंगल इंडस्ट्रीज से संबंधित हैं। इसके अलावा, दो संपत्तियां जीवन साथी ड्रीम प्रोजेक्ट्स और एक पुरुषत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज से जुड़ी हैं। नियामक ने कहा कि नीलामी 15 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

Web Title: Market regulator SEBI Illegal recovery money investors auction 30 properties May 15 seven companies Mangalam Agro Products Purushattam Infotech Industries involved

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे