बाजार में दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 257 अंक टूटा; सम्वत 2077 में 37 प्रतिशत का लाभ

By भाषा | Updated: November 3, 2021 17:47 IST2021-11-03T17:47:18+5:302021-11-03T17:47:18+5:30

Market fell for the second day, Sensex fell 257 points; Profit of 37 percent in Samvat 2077 | बाजार में दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 257 अंक टूटा; सम्वत 2077 में 37 प्रतिशत का लाभ

बाजार में दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 257 अंक टूटा; सम्वत 2077 में 37 प्रतिशत का लाभ

मुंबई, तीन नवंबर घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 257 अंक टूटकर बंद हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आने से पहले निवेशकों ने बाजार से दूरी रखी। ऐसी संभावना है कि फेडरल रिजर्व महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिये शुरू किये गये प्रोत्साहन पैकेज में धीरे-धीरे कमी लाने की घोषणा कर सकता है।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 257.14 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,771.92 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.75 अंक यानी 0.33 प्रतिशत टूटकर 17,829.20 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में 3.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ सन फार्मा सर्वाधिक नुकसान में रही। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा एचडीएफसी बैंक भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं। इनमें 3.99 प्रतिशत तक की तेजी रही।

भारतीय स्टेट बैंक के तिमाही परिणाम के बाद इसके शेयर में 1.14 प्रतिशत की तेजी आयी। फंसे कर्ज में कमी से बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 69 प्रतिशत उछलकर 8,889.84 करोड़ रुपये रहा।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार में सुधार के बाद शुरुआत अच्छी रही। लेकिन यह तेजी कायम नहीं रह पाई और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के साथ घरेलू बाजार नीचे आए।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक निकट भविष्य में बांड खरीद कार्यक्रम में कमी की घोषणा कर सकता है। साथ ही अगर नीतिगत दर में तेजी का संकेत देता है, तो निवेशकों पर असर पड़ सकता है। तेजी से बांड खरीद कार्यक्रम में कमी का कोई भी संकेत शेयर बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो इस कमजोर रुख वाली स्थिति में बदलाव देखने को मिल सकता है।

घरेलू शेयर बाजारों का प्रदर्शन हिंदू वर्ष सम्वत 2077 के दौरान शानदार रहा। सेंसेक्स इस दौरान 16,133.94 अंक यानी 36.97 प्रतिशत मजबूत हुआ। जबकि निफ्टी 5,048.95 अंक यानी 39.50 प्रतिशत मजबूत हुआ।

बाजार में सम्वत 2078 की शुरुआत के साथ एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबार दिवाली (बृहस्पतिवार) के दिन होगा।

क्षेत्रवार सूचकांकों में बुधवार को बैंक, वाहन, टिकाऊ उपभोक्ता और वित्तीय सूचकांकों में 1.50 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। जबकि पूंजीगत सामान, रियल्टी, धातु और औद्योगिक सूचकांक लाभ में रहें।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप (मझोली और छोटी कंपनियों से जुड़ा) 0.32 प्रतिशत तक नीचे आये।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि जापान के निक्की में अवकाश रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.66 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 83.31 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 74.46 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 244.87 करोड़ रुपये मूल्य के शेर खरीदे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Market fell for the second day, Sensex fell 257 points; Profit of 37 percent in Samvat 2077

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे