बाजार पूंजीकरणः 181209.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी,  हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे आगे, यहां देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 10, 2022 02:23 PM2022-07-10T14:23:35+5:302022-07-10T14:24:42+5:30

शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार मूल्यांकन में ही गिरावट आई। समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का बाजार पूंजीकरण 50,058.05 करोड़ रुपये बढ़कर 5,86,422.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Market Capitalization Rs 181,209-89 Crore Increase Hindustan Unilever Leads icici lic sbi hdfc infosis bharti airtel reliance tata Check List Here | बाजार पूंजीकरणः 181209.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी,  हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे आगे, यहां देखें लिस्ट

सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर रही।

Highlightsआईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 35,956.8 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,25,656.96 करोड़ रुपये रहा। जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की 19,797.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,47,841.46 करोड़ रुपये रही।इन्फोसिस की 15,126.4 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,37,033.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,81,209.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,573.91 अंक या 2.97 प्रतिशत चढ़ गया।

 

 

शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार मूल्यांकन में ही गिरावट आई। समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का बाजार पूंजीकरण 50,058.05 करोड़ रुपये बढ़कर 5,86,422.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 35,956.8 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,25,656.96 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 23,940.12 करोड़ रुपये बढ़कर 7,75,832.15 करोड़ रुपये और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की 19,797.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,47,841.46 करोड़ रुपये रही।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 19,232.55 करोड़ रुपये बढ़कर 4,35,922.66 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 15,126.4 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,37,033.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 12,000.08 करोड़ रुपये बढ़कर 3,81,833.20 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 5,098.65 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,06,213.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस रुख के उलट टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 18,770.93 करोड़ रुपये घटकर 11,94,625.39 करोड़ रुपये पर आ गया।

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस का जून तिमाही का मुनाफा 5.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 9,478 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के नतीजों की घोषणा शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद हुई थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत भी 11,805.14 करोड़ रुपये घटकर 16,17,879.36 करोड़ रुपये रह गई।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

Web Title: Market Capitalization Rs 181,209-89 Crore Increase Hindustan Unilever Leads icici lic sbi hdfc infosis bharti airtel reliance tata Check List Here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे