टॉप 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 82,379.79 करोड़ रुपये बढ़ा

By भाषा | Published: May 19, 2019 01:39 PM2019-05-19T13:39:12+5:302019-05-19T13:39:12+5:30

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 10,531.29 करोड़ रुपये बढ़कर 3,75,738.57 करोड़ रुपये और एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 9,727.82 करोड़ रुपये बढ़कर 2,84,650.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

market capitalization of nine companies out of top ten raised rs 8237979 crore | टॉप 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 82,379.79 करोड़ रुपये बढ़ा

टॉप 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 82,379.79 करोड़ रुपये बढ़ा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 82,379.79 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इस दौरान एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। बीते सप्ताह मुंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 467.78 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 37,930.77 अंक पर पहुंच गया। व्यापक बाजार में सकारात्मक धारणा से बीते सप्ताह शीर्ष दस में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।

सप्ताह के दौरान टीसीएस एकमात्र कंपनी रही जिसका बाजार पूंजीकरण घटा। एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई। बैंक की बाजार हैसियत 17,685.54 करोड़ रुपये बढ़कर 6,43,560.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 12,531.51 करोड़ रुपये बढ़कर 2,78,823.62 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 10,776.2 करोड़ रुपये बढ़कर 3,43,211.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 10,531.29 करोड़ रुपये बढ़कर 3,75,738.57 करोड़ रुपये और एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 9,727.82 करोड़ रुपये बढ़कर 2,84,650.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 9,635.15 करोड़ रुपये बढ़कर 8,02,316.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,535.7 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,69,475.16 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक के बाजार मूल्यांकन में 3,570.66 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 2,51,682.91 करोड़ रुपये तथा इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,385.92 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,16,223.26 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार मूल्यांकन 14,709.4 करोड़ रुपये घटकर 7,86,631.17 करोड़ रुपये पर आ गया।

टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

Web Title: market capitalization of nine companies out of top ten raised rs 8237979 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे