एयर इंडिया खरीदने के लिये टाटा संस समेत कई कंपनियों ने दिखाई रुचि

By भाषा | Updated: December 14, 2020 18:45 IST2020-12-14T18:45:03+5:302020-12-14T18:45:03+5:30

Many companies including Tata Sons showed interest to buy Air India | एयर इंडिया खरीदने के लिये टाटा संस समेत कई कंपनियों ने दिखाई रुचि

एयर इंडिया खरीदने के लिये टाटा संस समेत कई कंपनियों ने दिखाई रुचि

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिये नमक से लेकर साफ्टवेयर क्षेत्र में काम करने वाले टाटा समूह समेत कई कंपनियों ने प्रारंभिक बोलियां लगायी हैं।

निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पांडे ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिये कई रूचि पत्र मिले हैं। सौदा अब दूसरे चरण में जाएगा।’’

हालांकि, उन्होंने एयर इंडिया अधिग्रहण के लिये बोली लगाने वालों के नाम उजागर नहीं किये।

सूत्रों के अनुसार टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने सोमवार को समय सीमा समाप्त होने से पहले रूचि पत्र जमा किया।

हालांकि, यह अभी पता नहीं चल पाया है कि टाटा ने अकेले ही या अन्य के साथ मिलकर बोली लगायी है।

एक अधिकारी ने कहा कि सौदा सलाहकार छह जनवरी से पहले उन बोलीदाताओं को सूचित करेंगे, जिनकी बोलियां पात्र पायी जाती हैं।

उसके बाद, पात्र बोलीदाताओं से वित्तीय बोलियां जमा करने को कहा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many companies including Tata Sons showed interest to buy Air India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे