मामाअर्थ इस साल 200 लोगों को भर्ती करेगी, कमाई 500 करोड़ से अधिक हुई

By भाषा | Published: February 21, 2021 11:12 AM2021-02-21T11:12:41+5:302021-02-21T11:12:41+5:30

Mamaarth will recruit 200 people this year, earning more than 500 crores | मामाअर्थ इस साल 200 लोगों को भर्ती करेगी, कमाई 500 करोड़ से अधिक हुई

मामाअर्थ इस साल 200 लोगों को भर्ती करेगी, कमाई 500 करोड़ से अधिक हुई

नयी दिल्ली, 21 फरवरी मामाअर्थ ब्रांड नाम से पर्सनल केयर उत्पादों की बिक्री करने वाली होंसा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड (एचसीपीएल) ने कहा है कि इस साल 200 लोगों की भर्ती करेगी।

कंपनी ने बताया कि टियर-1 और टियर-2 शहरों में उसके उत्पादों की बिक्री में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है और ऑनलाइन कारोबार में तेजी से बढ़ा है।

एचसीपीएल ने बताया कि इस साल उसकी आय बढ़कर 500 करोड़ रुपये से अधिक हो गई और निकट भविष्य में इसके दोगुना होने का अनुमान है।

कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ वरुण अलघ ने बताया, "हम अभी 300 लोग हैं और इस साल के अंत तक हम 500 लोग होंगे। इनमें से 100 लोग ऑफलाइन खुदरा दल का हिस्सा होंगे, और शेष वृद्धि दल, डीटूसी दल, उपभोक्ता सेवा, विपणन दल और अन्य काम संभालेंगे।"

उन्होंने बताया कि कंपनी ने चार साल में 500 करोड़ रुपये के कारोबार को हासिल किया है और कंपनी ने अब 1,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamaarth will recruit 200 people this year, earning more than 500 crores

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे