महिन्द्रा एक्सयूवी700 की डिलिवरी अक्टूबर के अंत से शुरू होगी

By भाषा | Updated: October 20, 2021 18:01 IST2021-10-20T18:01:56+5:302021-10-20T18:01:56+5:30

Mahindra XUV700 deliveries will start from October end | महिन्द्रा एक्सयूवी700 की डिलिवरी अक्टूबर के अंत से शुरू होगी

महिन्द्रा एक्सयूवी700 की डिलिवरी अक्टूबर के अंत से शुरू होगी

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने बुधवार को कहा कि उसके हाल ही में पेश किए गए मॉडल एक्सयूवी700 की डिलिवरी इस महीने के अंत से शुरू हो जाएगी।

पेट्रोल से चलने वाले वाहन की डिलिवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि डीजल से चलने वाले मॉडल की डिलिवरी नवंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होगी।

कंपनी ने कहा कि उसने प्रक्रिया शुरू करने के दो सप्ताह में एक्सयूवी 700 की 65,000 बुकिंग हासिल कर ली है।

कंपनी ने सात अक्टूबर को मॉडल की बुकिंग शुरू की थी।

एमएंडएम ने कहा कि उसने डिलिवरी के लिए एल्गोरिथम-आधारित प्रक्रिया तैयार करने और लागू करने के लिए शीर्ष तीन वैश्विक परामर्श कंपनियों में से एक के साथ भागीदारी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra XUV700 deliveries will start from October end

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे