नवंबर में चार प्रतिशत तक बढ़ी महिंद्रा की बिक्री

By भाषा | Published: December 1, 2020 04:27 PM2020-12-01T16:27:40+5:302020-12-01T16:27:40+5:30

Mahindra sales up four percent in November | नवंबर में चार प्रतिशत तक बढ़ी महिंद्रा की बिक्री

नवंबर में चार प्रतिशत तक बढ़ी महिंद्रा की बिक्री

नयी दिल्ली, एक दिसंबर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की कुल बिक्री नवंबर में 3.62 प्रतिशत बढ़कर 42,731 इकाइयों पर पहुंच गयी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 41,235 वाहनों की बिक्री की थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि इस दौरान घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल की 14,637 इकाइयों की तुलना में 24 प्रतिशत बढ़कर 18,212 इकाइयों पर पहुंच गयी।

वाणिज्यिक वाहनों के खंड में कंपनी ने इस साल नवंबर में 22,883 वाहनों की बिक्री की। यह साल भर पहले के 23,977 वाहनों की तुलना में 4.5 प्रतिशत कम है।

इस दौरान कंपनी का निर्यात साल भर पहले के 2,621 वाहनों से 38 प्रतिशत कम होकर 1,636 वाहनों पर आ गया।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वाहन खंड) विजय राम नाकरा ने कहा, ‘‘नवंबर महीने में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खंड में दहाई अंकों की वृद्धि दर्ज कर हम खुश हैं। हमारे सभी उत्पादों को मजबूत त्योहारी प्रदर्शन से मदद मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस वृद्धि तथा आर्थिक गतिविधियों में सुधार से हमें उम्मीद है कि त्योहारी मौसम के बाद भी अच्छे प्रदर्शन का क्रम बना रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra sales up four percent in November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे