महिंद्रा समूह का टीकाकरण केंद्र स्थापित करने के लिये अस्पतालों के साथ समझौता

By भाषा | Updated: April 23, 2021 22:54 IST2021-04-23T22:54:23+5:302021-04-23T22:54:23+5:30

Mahindra group collaborates with hospitals to set up vaccination center | महिंद्रा समूह का टीकाकरण केंद्र स्थापित करने के लिये अस्पतालों के साथ समझौता

महिंद्रा समूह का टीकाकरण केंद्र स्थापित करने के लिये अस्पतालों के साथ समझौता

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनीष शाह ने शुक्रवार को कहा कि समूह ने खुली जगहों पर टीकाकरण केंद्र स्थापित करने की संभावना टटोलने को लेकर विभिन्न अस्पतालों के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं।

इससे पहले, महिंद्रा समूह ने बृहस्पतिवार को कहा था कि जबतक कंपनियों को प्रत्यक्ष रूप से कोविड-19 टीके की आपूर्ति नहीं होती, वे टीकाकरण केंद्र खुले जगहों पर लगाने में अस्पतालों की मदद कर सकती हैं ताकि अस्पताल परिसर में संक्रमण का जोखिम कम हो।

आनंद महिंद्रा के ट्वीट के बारे में जवाब देते हुए शाह ने कहा, ‘‘हमने कई अस्पतालों के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। हम उनके साथ (और सरकार) के साथ काम कर रहे हैं ताकि इस बात को समझा जाए कि हम कैसे, ये केंद्र लगा सकते हैं।’’

हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी।

महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर लिखा था कि खुले में टीकाकरण शिविरों से बड़ी संख्या में को बेहतर तरीके से टीका दिया जा सकेगा। साथ ही इससे अस्पताल के नियमित कामकाज पर भी असर नहीं पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra group collaborates with hospitals to set up vaccination center

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे