महाराष्ट्र का बजट एक लाख करोड़ रुपये कम रह सकता है: अजीत पवार

By भाषा | Updated: February 7, 2021 20:41 IST2021-02-07T20:41:13+5:302021-02-07T20:41:13+5:30

Maharashtra's budget may be reduced by one lakh crore rupees: Ajit Pawar | महाराष्ट्र का बजट एक लाख करोड़ रुपये कम रह सकता है: अजीत पवार

महाराष्ट्र का बजट एक लाख करोड़ रुपये कम रह सकता है: अजीत पवार

नागपुर, सात फरवरी महाराष्ट्र का आगामी वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में एक लाख करोड़ रुपये की कमी रह सकती है। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को ‘एक राष्ट्र, एक कर’ कार्यक्रम के तहत इस वर्ष के लिये महाराष्ट्र को 25,000 करोड़ रुपये का बकाया जारी करना बाकी है, लेकिन अब स्थिति बदल रही है और हर हफ्ते पैसा भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की कमी भविष्य के विकास कार्यों को प्रभावित करती है।

राज्य विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च से शुरू होने वाला है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें साढ़े चार लाख करोड़ रुपये के सालाना बजट में से वेतन और पेंशन पर साल भर में डेढ़ लाख करोड़ रुपये खर्च करना होगा। ऐसे में हमारे पास सिर्फ तीन लाख करोड़ रुपये बचते हैं। इस स्थिति में आगामी वित्त वर्ष का बजट एक लाख करोड़ रुपये की कमी वाला रह सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra's budget may be reduced by one lakh crore rupees: Ajit Pawar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे