Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: शक्तिकान्त दास और उद्योग जगत के दिग्गजों ने मताधिकार का किया प्रयोग, जानें क्या कहा, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2024 16:17 IST2024-11-20T16:12:20+5:302024-11-20T16:17:39+5:30

Maharashtra, Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Live: एचडीएफसी के पूर्व चेयरमैन दीपक पारेख ने भी दक्षिण मुंबई के एक मतदान केंद्र पर मत डाला और सभी से मतदान करने की अपील की।

Maharashtra, Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Live RBI Governor Shaktikant Das statement casting his vote family see video | Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: शक्तिकान्त दास और उद्योग जगत के दिग्गजों ने मताधिकार का किया प्रयोग, जानें क्या कहा, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsचुनाव अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए प्रबंधों के लिए बधाई दी। मतदान केंद्र पर मताधिकार का इस्तेमाल किया। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने भी दक्षिण मुंबई में अपना वोट डाला।

Maharashtra, Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Live: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकान्त दास और उद्योग जगत के दिग्गजों ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए यहां देश की वित्तीय राजधानी में मतदान किया। दास ने अपनी पत्नी के साथ दक्षिण मुंबई स्थित अपने सरकारी आवास के निकट एक मतदान केंद्र पर मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने चुनाव अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए प्रबंधों के लिए बधाई दी। एचडीएफसी के पूर्व चेयरमैन दीपक पारेख ने भी दक्षिण मुंबई के एक मतदान केंद्र पर मत डाला और सभी से मतदान करने की अपील की।

 

​पारेख के लंबे समय के सहयोगी केकी मिस्त्री ने भी पास के एक अन्य बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मिस्त्री एचडीएफसी के वाइस-चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने भी दक्षिण मुंबई में अपना वोट डाला और मतदान को एक विशेषाधिकार बताया जिसका प्रयोग हर किसी को करना चाहिए।

उद्योगपति अजय पीरामल ने भी अपनी पत्नी स्वाति के साथ मुंबई में अपने आवास के पास मतदान किया। बाहर निकलने के बाद, पीरामल ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। स्वाति पीरामल ने कहा कि नई सरकार को बच्चों, महिलाओं के मुद्दों और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। कपड़ा और रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रेमंड के गौतम सिंघानिया और निर्माण-केंद्रित एचसीसी के अजीत गुलाबचंद तथा उद्योग जगत से जुड़े अन्य लोगों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

English summary :
Maharashtra, Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Live RBI Governor Shaktikant Das statement casting his vote family see video


Web Title: Maharashtra, Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Live RBI Governor Shaktikant Das statement casting his vote family see video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे