महाराष्ट्र मंत्रिमंडलः 325 प्रस्ताव, 1,00,655.96 करोड़ रुपये का निवेश और 93,317 नौकरियां, जानें मुख्य बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 20, 2025 22:16 IST2025-05-20T22:15:46+5:302025-05-20T22:16:38+5:30

Maharashtra Cabinet: प्रस्तावों से महाराष्ट्र में 1,00,655.96 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने और 93,317 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

Maharashtra Cabinet 325 proposals, investment of Rs 1,00,655-96 crore and 93,317 jobs, know the main points | महाराष्ट्र मंत्रिमंडलः 325 प्रस्ताव, 1,00,655.96 करोड़ रुपये का निवेश और 93,317 नौकरियां, जानें मुख्य बातें

file photo

Highlightsखत्म हो चुकी नीतियों के तहत ही लंबित प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।अंतरिक्ष और रक्षा नीति, 2018 के तहत 10 प्रस्ताव थे। महाराष्ट्र की औद्योगिक नीति, 2019 की अवधि खत्म हो चुकी थी।

मुंबईः महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मंगलवार को उद्योग विभाग के 325 प्रस्तावों को मंजूरी दी जिनसे एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आने और लगभग एक लाख नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, कई औद्योगिक नीतियों की अवधि खत्म हो जाने के कारण राज्य मंत्रिमंडल ने यहां अपनी बैठक में उद्योग विभाग के 325 लंबित प्रस्तावों को मंजूरी दी। इन प्रस्तावों से महाराष्ट्र में 1,00,655.96 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने और 93,317 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

असल में महाराष्ट्र इलेक्ट्रॉनिक्स नीति 2016, अंतरिक्ष और रक्षा विनिर्माण नीति 2018, रेडिमेड परिधान, रत्न और आभूषण, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग क्लस्टर नीति, 2018 और महाराष्ट्र की औद्योगिक नीति, 2019 की अवधि खत्म हो चुकी थी। मंत्रिमंडल ने संबंधित क्षेत्रों की नई नीतियां तैयार होने तक अब खत्म हो चुकी नीतियों के तहत ही लंबित प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

बयान के मुताबिक, स्वीकृत प्रस्तावों में इलेक्ट्रॉनिक्स नीति, 2016 के तहत 313 प्रस्ताव शामिल हैं, जिनमें 42,925.96 करोड़ रुपये की निवेश क्षमता और 43,242 रोजगार के अवसर पैदा करने की क्षमता है। इसके अलावा अंतरिक्ष और रक्षा नीति, 2018 के तहत 10 प्रस्ताव थे।

जिनमें 56,730 करोड़ रुपये की निवेश क्षमता और 15,075 नौकरियां पैदा करने की क्षमता है। बयान के मुताबिक, परिधान, आभूषण और इंजीनियरिंग क्लस्टर नीति से संबंधित दो प्रस्तावों में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश के अवसर और 35,000 रोजगार पैदा करने की क्षमता है। 

Web Title: Maharashtra Cabinet 325 proposals, investment of Rs 1,00,655-96 crore and 93,317 jobs, know the main points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे