मैजिकब्रिक्स ने शुरू की किरायेदार सत्यापन, किराया समझौता, भुगतान सेवाएं

By भाषा | Updated: November 9, 2020 16:25 IST2020-11-09T16:25:41+5:302020-11-09T16:25:41+5:30

Magicbricks launches tenant verification, rent agreement, payment services | मैजिकब्रिक्स ने शुरू की किरायेदार सत्यापन, किराया समझौता, भुगतान सेवाएं

मैजिकब्रिक्स ने शुरू की किरायेदार सत्यापन, किराया समझौता, भुगतान सेवाएं

नयी दिल्ली, नौ नवंबर रियल्टी पोर्टल मैजिकब्रिक्स ने अपने मंच पर किरायेदार सत्यापन, किराया समझौता और भुगतान जैसी सेवाएं शुरू की हैं। कंपनी ने सोमवार को कहा कि इससे मकान मालिक और किरायेदार दोनों को मदद होगी।

मैजिकब्रिक्स डॉट कॉम की मालिक मैजिकब्रिक्स रियल्टी सर्विसेसहै। यह टाइम्स ऑफ इंडिया समूह की डिजिटल इकाई टाइम्स इंटरनेट की अनुषंगी कंपनी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ किरायेदार सत्यापन और किराया समझौता जैसी सेवाओं के लिए शुल्क 499 रुपये से शुरू है। वहीं किरायेदार मैजिकब्रिक्स पे रेंट मंच का उपयोग कर अपने मकान मालिकों को 45,000 रुपये तक किराये का भुगतान कर सकते हैं। यह भुगतान क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है जिससे वह रिवार्ड पॉइंट कमा सकते हैं।’’

इससे पहले मैजिकब्रिक्स अपने मंच पर घरों को कीटाणुमुक्त बनाने (सैनिटाइज), पेस्ट कंट्रोल और आवास ऋण जैसी सेवाओं की शुरुआत कर चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Magicbricks launches tenant verification, rent agreement, payment services

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे