ल्यूपिन का मुनाफा दूसरी तिमाही में 211 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: November 5, 2020 12:06 IST2020-11-05T12:06:53+5:302020-11-05T12:06:53+5:30

Lupine's profits stood at Rs 211 crore in the second quarter | ल्यूपिन का मुनाफा दूसरी तिमाही में 211 करोड़ रुपये रहा

ल्यूपिन का मुनाफा दूसरी तिमाही में 211 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, पांच नवंबर दवा कंपनी ल्यूपिन ने बताया कि अमेरिकी बाजार में बिक्री मजबूत रहने के चलते 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान उसका संचयी शुद्ध लाभ 211.02 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बुधवार देर रात शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसने 127.07 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

ल्यूपिन ने बताया की समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल परिचालन आय 3,835 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,822.21 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘‘हम इस तिमाही के दौरान अपने कारोबार में जोरदार सुधार से खुश हैं, जो सभी भौगोलिक क्षेत्रों, विशेष रूप से अमेरिका और भारत में क्रमिक वृद्धि के कारण है।

Web Title: Lupine's profits stood at Rs 211 crore in the second quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे