ल्यूपिन ने अपनी डायग्नोस्टिक इकाई शुरू करने की घोषणा की
By भाषा | Updated: December 10, 2021 14:04 IST2021-12-10T14:04:11+5:302021-12-10T14:04:11+5:30

ल्यूपिन ने अपनी डायग्नोस्टिक इकाई शुरू करने की घोषणा की
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर घरेलू दवा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड ने भारत में एकीकृत स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की रणनीति के तहत अपनी डायग्नोस्टिक (नैदानिक) इकाई शुरू करने की घोषणा की।
ल्यूपिन ने शुक्रवार को एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी ल्यूपिन डायग्नोस्टिक्स ने देश में औपचारिक रूप से परिचालन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने कहा कि उसने नवी मुंबई में 45,000 वर्ग फुट की राष्ट्रीय संदर्भ प्रयोगशाला स्थापित की है। प्रयोगशाला की मुख्य सुविधाओं में सभी प्रमुख नैदानिक सेवाएं, रोकथाम संबंधी स्वास्थ्य जांच और अलग-अलग तरह की अनेक जांच शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।