कोविड उचित व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रही है एलएंडटी
By भाषा | Updated: July 5, 2021 19:38 IST2021-07-05T19:38:58+5:302021-07-05T19:38:58+5:30

कोविड उचित व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रही है एलएंडटी
नयी दिल्ली, पांच जुलाई लार्सन एंड टूब्रो ने कहा कि वह कोविड-19 का प्रकोप शुरू होने के बाद से अपने कर्मचारियों के फेस मास्क ना पहनने और सामाजिक दूरी का सही से पालन करने का पता लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर रही है।
कंपनी ने कहा कि महामारी के दौरान सबके सामने आयी चुनौतियों, और विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी उपायों के साथ, एआई का इस्तेमाल लोगों में मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के महत्व पर जोर देने के लिहाज से एक जरूरी औजार था।
इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की शीर्ष कंपनी ने अपने एक श्वेत पत्र में कहा, "कोविड-19 की पहली लहर के बाद से इस तकनीक का इस्तेमाल कर्मचारियों में फेस मास्क न पहनने और सामाजिक दूरी का सही से पालन ना करने का पता लगाने के लिए भी किया गया।"
इसमें कहा गया, "एआई इंजन गलती करने वाले लोगों और उनके पर्यवेक्षकों की पहचान करते हैं और तत्काल पर्यवेक्षकों से संपर्क करते हैं।"
श्वेत पत्र में कंपनी द्वारा अपने स्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एआई के इस्तेमाल पर चर्चा की गयी है।
एलएंडटी के परियोजना स्थलों पर इस समय तैनात एआई प्लेटफॉर्म कर्मचारियों के सुरक्षा जैकेट या हेलमेट या सुरक्षा जूते न पहनने या इस तरह के अन्य उल्लंघनों का पता लगाते हैं।
कंपनी के एआई प्लेटफॉर्म पर पिछले साल दिसंबर में 219 असुरक्षित कार्रवाइयों और स्थितियों का पता चला। दूसरी तरफ पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा (ईएचएस) टीम ने खुद से इस तरह के केवल 11 उल्लंघनों का पता लगाया था। इससे पता चलता है कि एआई इस तरह के काम में 19 गुना ज्यादा कारगर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।