एल एंड टी का ध्यान गैर-प्रमुख संपत्तियां में विनिवेश कर शेयरधारकों का मूल्य बढ़ाने पर: नाइक
By भाषा | Updated: August 5, 2021 20:51 IST2021-08-05T20:51:00+5:302021-08-05T20:51:00+5:30

एल एंड टी का ध्यान गैर-प्रमुख संपत्तियां में विनिवेश कर शेयरधारकों का मूल्य बढ़ाने पर: नाइक
नयी दिल्ली पांच अगस्त लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) समूह के चेयरमैन ए एम नाइक ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी गैर-प्रमुख संपत्तियों का विनिवेश कर शेयरधारकों का मूल्य बढ़ाने पर लगातार ध्यान केंद्रित कर रही है।
उन्होंने कहा कि कंपनी साथ ही अधिक उत्पादन करने के लिए लागत दक्षता हासिल करने और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर भी काम कर रही है।
नाइक ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि रणनीतिक रूप से विविध व्यापार, भौगोलिक पहुंच तथा मजबूत लेखा-जोखा कंपनी के उज्जवल भविष्य के लिए भरोसेमंद संकेत हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 उम्मीदों से भरा हुआ है। देश की अर्थव्यवस्था सकरात्मक दिशा में बढ़ रही है। जिसका मुख्य कारण पहली छमाई में पिछला आधार प्रभाव और दूसरी छमाई में मजबूत आर्थिक वृद्धि है।’’
नाइक ने कहा कि कंपनी गैर-प्रमुख सम्पत्तियों में विनिवेश, लागत दक्षता हासिल करने और उत्पादकता लाभ के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर शेयरधारकों का मूल्य बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखे हुए है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।