एल एंड टी ने मैसूर में आइसोलेशन केंद्र तैयार किया

By भाषा | Updated: May 16, 2021 19:23 IST2021-05-16T19:23:22+5:302021-05-16T19:23:22+5:30

L&T set up isolation center in Mysore | एल एंड टी ने मैसूर में आइसोलेशन केंद्र तैयार किया

एल एंड टी ने मैसूर में आइसोलेशन केंद्र तैयार किया

नयी दिल्ली 16 मई एल एंड टी प्रौद्योगिकी सेवाएं लि. ने कोविड-19 के लगातार बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए मैसूर में कोविड आइसोलेशन केंद्र स्थापित किया है।

कंपनी ने कहा कि बेंगलुरु में भी एक छोटे स्तर पर एक केंद्र तैयार किया गया है।

कंपनी ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि मैसूर में कोविड केंद्र पूरी तरह से संचालन में आ गया हैं और कर्मचारियों तथा उनके परिवार की मदद के लिए तैयार है। यहां केवल कोविड संदिग्ध या हल्के लक्षण वाले मरीज ही भर्ती किये जाऐंगे।

उसने कहा कि केंद्र में बीस बेड और पांच डॉक्टरों समेत सहायक कर्मचारी भी होंगे जो अपनी ड्यूटी के अनुसार कार्यत रहेंगे। आईसोलेशन केंद्र आवश्यक देखभाल सुविधओं से लैस है और इसे भारत सरकार तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयार किया गया है।

कंपनी ने इसके अलावा अलाइड कोर हेल्थकेयर सर्विस के साथ इस सुविधा केंद्र के लिए समझौता किया है।

एल एंड टी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी एम लक्ष्मणन ने कहा, ‘‘कोरोना की दूसरी लहर में कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। चिकित्सीय सेवाओं की कमी के बीच हमने आइसोलेशन केंद्र स्थापित किया है जिसका उद्देश्य कर्मचारियों और उनके परिजनों को प्रारंभिक स्वास्थ सेवाएं प्रदान करना हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: L&T set up isolation center in Mysore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे