एलएंडटी को उत्तराखंड में रेल विकास निगम से 5,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला
By भाषा | Updated: January 18, 2021 11:35 IST2021-01-18T11:35:18+5:302021-01-18T11:35:18+5:30

एलएंडटी को उत्तराखंड में रेल विकास निगम से 5,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला
नयी दिल्ली, 18 जनवरी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को बताया कि उसकी निर्माण शाखा को उत्तराखंड में रेल विकास निगम से 5,000 रुपये तक का ठेका मिला है।
एलएंडटी ने बताया कि उसकी निर्माण शाखा को ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच नई ब्रॉड-गेज लाइन के चार पैकेज के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड से एक बड़ा ठेका मिला है।
इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी ने ठेके की राशि का उल्लेख नहीं किया, लेकिन बताया कि यह ठेका ‘बड़ा’ है। इस तरह परियोजना वर्गीकरण के अनुसार यह ठेका 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।
एलएंडटी ने कहा कि पूरी परियोजना को 60 महीने में पूरा किया जाना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।