नयी दिल्ली, 21 दिसंबर इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने मुंबई में अपने कॉरपोरेट कार्यालय ‘ए. एम. नाइक टावर’ का सोमवार को उद्धाटन किया। यह कंपनी के पवई परिसर में ही स्थित है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह कार्यालयी टावर स्मार्ट, डिजिटल तौर पर उन्नत और हरित इमारत के तौर पर बनाया गया है। यह एलएंडटी के समूह चेयरमैन ए. एम. नाइक की 55 साल की सेवा पूरी होने के मौके पर उन्हें समर्पित है।’’
बयान के मुताबिक यह टावर 10.3 करोड़ वर्गफुट क्षेत्रफल में फैला है। यहां 4,500 कर्मचारियों के बैठने की सुविधा है। साथ ही 300 लोगों की क्षमता वाला बहुउद्देशीय हॉल, 800 लोगों की क्षमता वाला फूड कोर्ट, जिम, डिजिटल लाइब्रेरी और प्रशिक्षण देने के लिए कई कमरे मौजूद हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।