एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को प्रतिष्ठित कंपनी से ऑर्डर मिला

By भाषा | Updated: December 22, 2021 21:42 IST2021-12-22T21:42:49+5:302021-12-22T21:42:49+5:30

L&T Construction bags order from reputed company | एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को प्रतिष्ठित कंपनी से ऑर्डर मिला

एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को प्रतिष्ठित कंपनी से ऑर्डर मिला

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को कहा कि उसकी निर्माण शाखा को एक प्रतिष्ठित कंपनी से महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है।

एलएंडटी ने एक बयान में कहा इमारतों और कारखानों के इस आवासीय व्यवसाय ने बेंगलुरु में सबसे बड़े आवासीय टाउनशिप में से एक के निर्माण के लिए यह आर्डर प्राप्त किया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘इस परियोजना में 39 टावरों में फैले 6,768 अपार्टमेंट का निर्माण शामिल है। इसके अतिरिक्त, विकास कार्य में क्लब हाउस, स्विमिंग पूल और अन्य सुविधा संरचनाओं के साथ 149 विला का निर्माण कार्य शामिल हैं। कुल निर्मित क्षेत्र एक करोड़ 34.3 लाख वर्ग फुट का होगा।’’

इसमें कहा गया है कि परियोजना 42 महीनों में पूरा करने की योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: L&T Construction bags order from reputed company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे