एलएंडटी-निर्मित ऑफशोर निगरानी पोत आईसीजीएस विग्रह भारतीय तटरक्षक बल में शामिल

By भाषा | Published: August 28, 2021 05:07 PM2021-08-28T17:07:10+5:302021-08-28T17:07:10+5:30

L&T-built Offshore Surveillance Vessel ICGS Vigraha inducted into Indian Coast Guard | एलएंडटी-निर्मित ऑफशोर निगरानी पोत आईसीजीएस विग्रह भारतीय तटरक्षक बल में शामिल

एलएंडटी-निर्मित ऑफशोर निगरानी पोत आईसीजीएस विग्रह भारतीय तटरक्षक बल में शामिल

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने शनिवार को घोषणा की कि कंपनी द्वारा निर्मित ऑफशोर (अपतटीय) निगरानी पोत आईसीजीएस विग्रह को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है। अपतटीय निगरानी पोत (ओपीवी) लंबी दूरी की सतह के जहाज हैं, जो भारत के द्वीपीय क्षेत्र सहित समुद्री क्षेत्रों में संचालन में सक्षम हैं, जिसमें हेलीकॉप्टर संचालन क्षमता भी शामिल हैं। उनकी भूमिकाओं में तटीय और अपतटीय गश्त, भारत के समुद्री क्षेत्रों की पुलिसिंग, नियंत्रण और निगरानी, ​​तस्करी रोधी और सीमित युद्धकालीन भूमिकाओं के साथ समुद्री डाकू विरोधी अभियान शामिल हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एलएंडटी-निर्मित निगरानी पोत आईसीजीएस विग्रह को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आज चेन्नई में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) में शामिल किया गया था।’’ लार्सन एंड टुब्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रह्मण्यन ने कहा, ‘‘सभी सात ओपीवी की समयसीमा से पहले आपूर्ति रक्षा क्षेत्र के 'आत्मनिर्भर भारत' की यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। यह उपलब्धि कोविड-19 के कारण अभूतपूर्व व्यावसायिक रुकावटों के बीच अधिक महत्व रखती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: L&T-built Offshore Surveillance Vessel ICGS Vigraha inducted into Indian Coast Guard

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे