31 जनवरी तक फ्री में बुक करा सकते हैं LPG गैस सिलिंडर, जानें इस ऑफर के बारे में सबकुछ
By अनुराग आनंद | Updated: January 28, 2021 11:34 IST2021-01-28T11:29:22+5:302021-01-28T11:34:20+5:30
यह ऑफर मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म पेटीएम अपने ग्राहकों को दे रहा है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को बस एक बार पेटीएम के जरिए गैस सिलेंडर बुक करना होगा।

एलपीजी गैस बुकिंग पर पेटीएम ऐप पर भारी छूट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एलपीजी गैस सिलिंडर के उपभोक्ताओं के लिए एक बेहद अच्छी खबर है कि आप इस समय फ्री में गैस सिलिंडर को बुक करा सकते हैं। उपभोक्ता 31 जनवरी से पहले इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान एलपीजी बुक करने पर फ्री में आपको घर गैस सिलेंडर की डिलीवरी मिल सकती है। इस खास ऑफर के तहत जितने रुपये आपके गैस सिलेंडर की कीमत होगी, उतने रुपये आपको वापस भेज दिए जाएंगे।
दरअसल, यह ऑफर मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म पेटीएम अपने ग्राहकों को दे रहा है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को बस एक बार पेटीएम के जरिए गैस सिलेंडर बुक करना होगा। पेटीएम का यह ऑफर इंडेन, भारत एवं अन्य सभी कंपनियों के गैस कनेक्शन पर मिलेगा।
इस ऑफर का फायदा सिर्फ उन लोगों को दिया जाएगा जो लोग पहली बार पेटीएम से गैस सिलेंडर की बुकिंग कर रहे हैं। ऑफर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पेटीएम डाउनलोड करना होगा।
अगर आप पेटीएम से अपने LPG गैस सिलेंडर को बुक करते हैं तो आपको भारी कैशबैक मिल सकता है। आपको अपना गैस सिलेंडर पेटीएम से बुक करना होगा। इसके बाद आपको 700 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। यह लाभ पहली बार पेटीएम से गैस सिलेंडर बुकिंग पर ही मिल रहा है।
जानें पेटीएम के इस ऑफर का लाभ कैसे ले सकते हैं-
>> अगर आपके फोन में पेटीएम ऐप नहीं है तो सबसे पहले उसे डाउनलोड करें
>> अब अपने फोन पर पेटीएम ऐप खोलें।
>> उसके बाद 'recharge and pay bills' पर जाएं।
>> अब 'book a cylinder' (बुक ए सिलेंडर) ऑप्शन खोलें।
>>भारत गैस, एचपी गैस या इंडेन में से अपना गैस प्रोवाइडर चुनें।
>> रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपने एलपीजी आईडी दर्ज करें।
>> इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा।
>> अब पेमेंट करने से पहले ऑफर पर 'FIRSTLPG' प्रोमो कोड डालें।



