लोटस हर्बल्स ने फिक्सडर्मा इंडिया में 32 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
By भाषा | Updated: October 28, 2021 12:24 IST2021-10-28T12:24:47+5:302021-10-28T12:24:47+5:30

लोटस हर्बल्स ने फिक्सडर्मा इंडिया में 32 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल संबंधी उत्पाद बनाने वाली कंपनी लोटस हर्बल्स ने फिक्सडर्मा इंडिया में 32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। फिक्सडर्मा इंडिया फिक्सडर्मा और एफसीएल जैसे डर्मास्यूटिकल्स (त्वचा स्वास्थ्य औषधि) ब्रांड की मालिक है।
हालांकि, कंपनी ने लेनदेन के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया।
एक संयुक्त बयान में कहा गया कि इस निवेश के माध्यम से, लोटस हर्बल्स ने त्वचा देखभाल और बालों की देखभाल संबंधी उत्पादों की एक प्रीमियम श्रृंखला की पेशकश करते हुए डर्मास्यूटिकल वर्ग में प्रवेश किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।