विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

By भाषा | Updated: February 10, 2021 21:39 IST2021-02-10T21:39:54+5:302021-02-10T21:39:54+5:30

Local oil oilseeds prices improve due to fast trend in foreign markets | विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 10 फरवरी विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और स्थानीय मांग बढ़ने के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, बिनौला, सोयाबीन और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया।

तेल उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में डेढ़ प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा पामोलीन की मांग भी धीरे धीरे बढ रही है जिससे पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया, जबकि सीपीओ के भाव पूर्ववत बने रहे।

उन्होंने कहा कि विदेशी बाजारों में सोयाबीन खल (तेल रहित खल- डीओसी) की अच्छी निर्यात मांग है जिससे सोयाबीन दाना सहित इसके सभी तेलों की कीमत लाभ के साथ बंद हुए।

प्रमुख तेल उद्योग संगठन सोपा ने कहा कि अपने पिछले साल के जनवरी के मुकाबले चालू वर्ष में जनवरी के दौरान सोयाबीन खल (डीओसी) का निर्यात 48.4 प्रतिशत बढ़कर 3,36,390 टन हो गया। इसका सोयाबीन दाना सहित इसके तेल कीमतों पर अनुकूल असर दिखाई दिया।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के लिए अच्छी कीमत मिलने से इस बार इसकी अच्छी बिजाई होने की उम्मीद की जा रही है।

इसके अलावा बाजार में पुराने सरसों दाना की मांग बढ़ रही है और आपूर्ति की कमी है। एनसीडीईएक्स के वायदा कारोबार में सरसों दाना की भारी मांग को देखते हुए एक्सचेंज को ऊपर का सर्किट लगाना पड़ा। सरसों की मांग बढ़ने के बीच सरसों दाना और इसके तेल कीमतों में भी सुधार देखने को मिला।

बाजार में बुधवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,375 - 6,425 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,675- 5,740 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,300 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,275 - 2,335 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,955 -2,105 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,085 - 2,200 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,250 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,850 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,950 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,160 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,900 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,750 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local oil oilseeds prices improve due to fast trend in foreign markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे