विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

By भाषा | Updated: February 9, 2021 17:58 IST2021-02-09T17:58:29+5:302021-02-09T17:58:29+5:30

Local oil oilseeds prices improve due to fast trend in foreign markets | विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, नौ फरवरी विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सोयाबीन, बिनौला, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया।

तेल उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज और शिकागो एक्सचेंज में लगभग चार-चार प्रतिशत का सुधार आया जिसका देशी तेल तिलहन कीमतों पर भी अनुकूल असर हुआ और लगभग सभी की कीमतों में सुधार आया।

उन्होंने कहा कि विदेशी बाजारों में सोयाबीन खल (तेल रहित खल- डीओसी) की अच्छी निर्यात मांग तथा शिकागो एक्सचेंज में तेजी के कारण सोयाबीन दाना सहित इसके सभी तेल कीमतों में सुधार आया। गर्मी के मौसम की सुगबुगाहट के साथ पामोलीन की भी मांग बढ़नी शुरु हुई है जिससे सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार दिखा। विगत एक महीने से पामोलीन में कोई कारोबार नहीं दिखा। महाराष्ट्र के शोलापुर में सोयाबीन का भाव 5,000 रुपये क्विन्टल से ऊंचा चल रहा है।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के लिए अच्छी कीमत मिलने से इस बार इसकी अच्छी बिजाई होने की उम्मीद है।

बाजार में मंगलवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,325 - 6,375 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,675- 5,740 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,300 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,275 - 2,335 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,940 -2,090 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,070 - 2,185 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,250 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,800 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,920 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,150 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,800 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,650 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local oil oilseeds prices improve due to fast trend in foreign markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे