सूचीबद्धता नियमनों के तहत गुप्ता के कंपनी छोड़ने का खुलासा करने की जरूरत नहीं थी : जोमैटो

By भाषा | Updated: September 18, 2021 19:57 IST2021-09-18T19:57:21+5:302021-09-18T19:57:21+5:30

Listing regulations did not require disclosure of Gupta's exit: Zomato | सूचीबद्धता नियमनों के तहत गुप्ता के कंपनी छोड़ने का खुलासा करने की जरूरत नहीं थी : जोमैटो

सूचीबद्धता नियमनों के तहत गुप्ता के कंपनी छोड़ने का खुलासा करने की जरूरत नहीं थी : जोमैटो

नयी दिल्ली, 18 सितंबर ऑनलाइन फूड डिलिवरी मंच जोमैटो ने स्पष्ट किया है कि कंपनी के सह-संस्थापक गौरव गुप्ता के इस्तीफा का खुलासा करने की जरूरत नहीं थीं क्योंकि वह न तो महत्वपूर्ण प्रबंधक स्तर के पद पर थे और न ही प्रवर्तक थे।

बीएसई ने इस बारे में जोमैटो से स्पष्टीकरण मांगा था। जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि गौरव गुप्ता कंपनी कानून, 2013 और सूचीबद्धता नियमन के तहत महत्वपूर्ण प्रबंधन पद पर नहीं थे।

जोमैटो ने कहा कि गुप्ता 2015 में कंपनी से जुड़े थे। 2019 में उन्हें कंपनी का सह-संस्थापक घोषित किया गया। वह 2021 में आपूर्ति प्रमुख बने।

जोमैटो ने कहा, ‘‘वह न तो कंपनी के प्रवर्तक थे और न ही उनके पास कंपनी के कोई इक्विटी शेयर हैं। ऐसे में सूचीबद्धता नियमनों के तहत उनके कंपनी छोड़ने का खुलासा करने की जरूरत नहीं थी।’’

जोमैटो ने गुप्ता के कंपनी छोड़ने की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Listing regulations did not require disclosure of Gupta's exit: Zomato

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे