लिंडे इंडिया-टाटा समूह ने भारत के लिए 24 ऑक्सीजन परिवहन टैंक हासिल किए, देशभर के अस्पतालों में की जाएगी आपूर्ति

By भाषा | Updated: April 25, 2021 16:58 IST2021-04-24T19:57:38+5:302021-04-25T16:58:28+5:30

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए सरकार की मदद के लिए अलग-अलग कंपनिया सामने आ रही है।

Linde of Germany, Tata group acquires 24 oxygen transport tanks for India | लिंडे इंडिया-टाटा समूह ने भारत के लिए 24 ऑक्सीजन परिवहन टैंक हासिल किए, देशभर के अस्पतालों में की जाएगी आपूर्ति

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsदेश की प्राइवेट संस्थाओं ने भी अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का बिड़ा उठाया है।प्रत्येक कंटेनर की क्षमता 20 टन तरल ऑक्सीजन की है।

जर्मनी की कंपनी लिंडे समूह की भारतीय इकाई ने एक बयान में कहा कि उसने और टाटा समूह ने भारत में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान करने के लिए 24 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक हासिल किए हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘इस राष्ट्रीय जरूरत में योगदान करने के लिए लिंडे इंडिया ने टाटा समूह और भारत सरकार के साथ हाथ मिलाया है, ताकि देश भर में तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की उपलब्धता बढ़ाने के उपाय किए जा सकें।’’

मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए लिंडे इंडिया ने टाटा समूह के साथ साझेदारी में अंतरराष्ट्रीय सूत्रों से 24 क्रायोजेनिक टैंक हासिल किए हैं, ताकि मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन सुनिश्चित किया जा सके।

बयान के मुताबिक, ‘‘ये कंटेनर वायुमार्ग से भारत के पूर्वी हिस्से में पहुंचे हैं, जहां से लिंडे उन्हें अपने एलएमओ संयंत्र तक ले जाएगा। लिंडे के संयंत्र में ये क्रायोजेनिक आईएसओ कंटेनर एलएमओ के उपयोग के लिए तैयार और प्रमाणित किए जाएंगे।’’

प्रत्येक कंटेनर की क्षमता 20 टन तरल आक्सीजन की है।इनका इस्तेमाल आक्सीजन इकाइयों से तरल आक्सीजन भरा कर अस्पतालों तक पहुंचाने में किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि वह वर्तमान महामारी के शुरू होने के समय से ही उद्यमों के साथ साझेदारी कर चिकित्सकीय आक्सीजन की आपूर्ति तेज करने के नए नए उपाय करने में लगी है।

Web Title: Linde of Germany, Tata group acquires 24 oxygen transport tanks for India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे