एलआईसी ने सोशल मीडिया पर अपने ‘लोगो’ के दुरुपयोग पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी
By भाषा | Updated: December 16, 2021 17:21 IST2021-12-16T17:21:40+5:302021-12-16T17:21:40+5:30

एलआईसी ने सोशल मीडिया पर अपने ‘लोगो’ के दुरुपयोग पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह गड़बड़ी करने वाले उन संस्थाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी, जो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर उसके ‘लोगो’ का अनधिकृत इस्तेमाल कर रहे हैं।
एलआईसी ने अपने चेतावनी नोटिस में जनता से ऐसी संस्थाओं की पेशकश का शिकार नहीं होने को कहा है, जो ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया मंच पर उसके ‘लोगो’ का दुरुपयोग कर रही हैं।
नोटिस में कहा गया, ‘‘हमारे संज्ञान में यह भी आया है कि कुछ बेईमान सेवा प्रदाताओं और एजेंटों ने वेबसाइट और ऐप बनाए हैं, जिसके द्वारा वे हमारे ट्रेडमार्क / सेवा चिह्नों का उपयोग करके ग्राहकों को ‘बीमा और बीमा सलाहकार सेवाएं’ जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।’’
इसमें आगे कहा गया कि डोमेन नाम भ्रामक रूप से एलआईसी के डोमेन नाम के समान हैं और ऐसा भ्रम पैदा करने की कोशिश की गई है कि वे किसी तरह एलआईसी से जुड़े हुए हैं या उसके द्वारा अधिकृत हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।