एलआईसी ने शुरू की नई बचत योजना बचत प्लस

By भाषा | Updated: March 15, 2021 20:04 IST2021-03-15T20:04:00+5:302021-03-15T20:04:00+5:30

LIC Launches New Savings Plan Savings Plus | एलआईसी ने शुरू की नई बचत योजना बचत प्लस

एलआईसी ने शुरू की नई बचत योजना बचत प्लस

मुंबई, 15 मार्च भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सोमवार को कहा कि उसने नई योजना बचत प्लस पेश की है। इसमें सुरक्षा के साथ बचत की भी सुविधा है।

कंपनी ने कहा कि योजना की परिपक्वता अवधि पांच साल है। यह पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उसके परिजन को परिपक्वता अवधि से पहले वित्तीय समर्थन उपलब्ध कराती है। साथ ही परिपक्वता के समय पॉलिसीधारक अगर जीवित है तो, उसे एक मुश्त राशि उपलब्ध कराती है।

इसमें न्यूनतम एक लाख रुपये की पॉलिसी ली जा सकती है। अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।

इस योजना में जरूरत पड़ने पर पॉलिसीधारक कर्ज भी ले सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LIC Launches New Savings Plan Savings Plus

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे