बीते सप्ताह कारोबारी गतिविधियां पहली बार कोविड-19 के पूर्व के स्तर के पार : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: August 16, 2021 15:00 IST2021-08-16T15:00:05+5:302021-08-16T15:00:05+5:30

Last week business activity exceeded pre-Kovid-19 levels for the first time: report | बीते सप्ताह कारोबारी गतिविधियां पहली बार कोविड-19 के पूर्व के स्तर के पार : रिपोर्ट

बीते सप्ताह कारोबारी गतिविधियां पहली बार कोविड-19 के पूर्व के स्तर के पार : रिपोर्ट

मुंबई, 16 अगस्त कारोबारी गतिविधियां बीते सप्ताह कोविड-19 पूर्व के स्तर के पार पहुंच गईं। लगातार दूसरे सप्ताह कारोबारी गतिविधियां बेहतर हुई हैं।

जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च, 2020 में महामारी की शुरुआत से कारोबारी गतिविधियां नीचे आ रही थीं। बीते सप्ताह कारोबारी गतिविधियां पहली बार महामारी पूर्व के स्तर के पार गई हैं।

नोमुरा का भारत में कारोबारी गतिवधियों की शुरुआत को मापने वाला सूचकांक (एनआईबीआरआई) 15 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 101.2 पर पहुंच गया। यह इससे पिछले सप्ताह 99.6 पर था। यह सूचकांक साप्ताहिक आधार पर कारोबारी गतिविधियों को मापता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पहली बार है जबकि कारोबारी गतिविधियां महामारी-पूर्व के स्तर के पार गई हैं। पिछले साल अप्रैल में राष्ट्रव्यापी स्तर पर लॉकडाउन लागू होने के बाद यह सूचकांक काफी नीचे आया था।

हालांकि, उसके बाद यह धीरे-धीरे बढ़कर महामारी-पूर्व के मार्च, 2020 के स्तर के करीब पहुंच गया था। हालांकि, दूसरी लहर के बाद स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लगाए जाने के बाद यह फिर नीचे आने लगा। संक्रमण की दर घटने के साथ अब यह सूचकांक फिर बढ़ रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी लहर से सुधार काफी तेज रहा है। कोविड-19 की पहली लहर के बाद एनआईबीआरआई को 100 तक पहुंचने में करीब 10 माह लगे। हालांकि, दूसरी लहर के बाद यह तीन महीने से कम समय में ही 100 के स्तर को पार कर गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Last week business activity exceeded pre-Kovid-19 levels for the first time: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे