लैम्बॉर्गिनी ने भारत में हुराकन ईवीओ रियर-व्हील ड्राइव स्पाइडर उतारी, दाम 3.54 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: June 8, 2021 13:01 IST2021-06-08T13:01:30+5:302021-06-08T13:01:30+5:30

Lamborghini launches Huracan EVO rear-wheel drive Spyder in India, priced at Rs 3.54 crore | लैम्बॉर्गिनी ने भारत में हुराकन ईवीओ रियर-व्हील ड्राइव स्पाइडर उतारी, दाम 3.54 करोड़ रुपये

लैम्बॉर्गिनी ने भारत में हुराकन ईवीओ रियर-व्हील ड्राइव स्पाइडर उतारी, दाम 3.54 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, आठ जून इटली की सुपर स्पोर्ट्स कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में हुराकन ईवीओ रियल व्हील ड्राइव स्पाइडर पेश की। इसकी शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपये है।

लैम्बॉर्गिनी इंडिया ने बयान में कहा कि नए मॉडल में वी10 इंजन लगा है, जो 610 एचपी की शक्ति देता है। यह मॉडल शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 3.5 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसकी अधिकतम गति सीमा 324 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

लैम्बॉर्गिनी के क्षेत्रीय निदेशक एशिया-प्रशांत फ्रांसिस्को स्कारडाओनी ने कहा कि यह मॉडल भारत के सुपर स्पोर्ट्स कार बाजार में एक नई जान डालेगा।

लैम्बॉर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा कि भारत कंपनी के लिए रणनीति बाजारों में से है। हम अपने ग्राहकों को विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए यहां लगातार निवेश कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lamborghini launches Huracan EVO rear-wheel drive Spyder in India, priced at Rs 3.54 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे