लफार्ज होल्सिम ने अपना नाम बदलकर होल्सिम समूह किया

By भाषा | Updated: July 9, 2021 18:17 IST2021-07-09T18:17:50+5:302021-07-09T18:17:50+5:30

Lafarge Holcim changed its name to Holcim Group | लफार्ज होल्सिम ने अपना नाम बदलकर होल्सिम समूह किया

लफार्ज होल्सिम ने अपना नाम बदलकर होल्सिम समूह किया

नयी दिल्ली, नौ जुलाई स्विटजरलैंड की निर्माण सामग्री बनाने वाली कंपनी लफार्ज होल्सिम ने अपना नाम बदलकर होल्सिम समूह कर लिया है और साथ ही उनसे अपने सभी बाजारों के लिए एक नई ब्रांड पहचान का अनावरण किया है।

समूह के पास दो प्रमुख भारतीय सीमेंट कंपनियों - एसीसी लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट का स्वामित्व है।

होल्सिम समूह के एक बयान में कहा गया है कि समूह की नई पहचान अपने सभी बाजार ब्रांडों को एकजुट कर रही है।

होल्सिम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेन जेनिश ने कहा, ‘‘आज हमारी कंपनी ने अभिनव और टिकाऊ समाधानों के क्षेत्र में वैश्विक नेता बनकर एक खास मुकाम हासिल किया है। जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण और जलवायु चुनौती के साथ हमारी दुनिया कई मायनों में बदल रही है।’’

उन्होंने कहा कि होल्सिम समूह कम कार्बन उत्सर्जन के साथ निर्माण में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lafarge Holcim changed its name to Holcim Group

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे