लैक्टैलिस ने दूध की खरीद कीमत में एक रुपये की वृद्धि की, उपभोक्ताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: कंपनी
By भाषा | Updated: February 11, 2021 19:09 IST2021-02-11T19:09:59+5:302021-02-11T19:09:59+5:30

लैक्टैलिस ने दूध की खरीद कीमत में एक रुपये की वृद्धि की, उपभोक्ताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: कंपनी
मुंबई, 11 फरवरी महाराष्ट्र में सनफ्रेश एग्रो इंडस्ट्रीज (प्रभात बांड) के नाम से परिचालन करने वाली प्रमुख वैश्विक डेयरी कंपनी, लैक्टैलिस ने बृहस्पतिवार को तत्काल प्रभाव से अपने दूध की खरीद मूल्य में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा, महाराष्ट्र में औसत दूध की कीमत लगभग 30 रुपये प्रति लीटर है, और लैक्टैलिस अब 3.5 / 8.5 एसएनएफ (ठोस-वसा रहित) गुणवत्ता वाले दूध खरीद के लिए 30 रुपये से अधिक का भुगतान करेगी।
कंपनी ने कहा कि लैक्टैलिस द्वारा दूध खरीद मूल्य में की गई बढ़ोतरी का फिलहाल दूध और दूध उत्पादों के उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कंपनी के इस कदम से अहमदनगर, पुणे और नासिक क्षेत्रों में लैक्टैलिस को दूध की आपूर्ति करने वाले 50,000 से अधिक डेयरी किसानों को फायदा होगा।
मूल्य वृद्धि से डेयरी किसानों को राहत मिली है, जो कि कोविड-19 से संबंधित व्यवधानों के कारण वर्ष 2020 के दौरान दूध की खरीद की कीमतों में गिरावट के दबाव से जूझ रहे थे और उचित वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।