देश में पालतू पशुओं के लिए खाद्य पदार्थों की कमी, सरकार ने उद्योग से उत्पादन बढ़ाने को कहा
By भाषा | Updated: April 15, 2021 17:55 IST2021-04-15T17:55:05+5:302021-04-15T17:55:05+5:30

देश में पालतू पशुओं के लिए खाद्य पदार्थों की कमी, सरकार ने उद्योग से उत्पादन बढ़ाने को कहा
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल भारत में पालतू पशुओं के लिए खाने-पीने के सामान की कमी है। देश में पालतू पशुओं की संख्या 2.9 करोड़ है। एक सरकारी निकाय ने बृहस्पतिवार को उद्योग का आह्वान किया कि वह केंद्र की मौजूदा योजनाओं का लाभ उठाकर स्थानीय स्तर पर उनके लिये उत्पादन बढ़ाए।
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) के चेयरमैन ओ पी चौधरी ने यहां उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग के खिलाड़ी पशुपालन संरचना विकास योजना (एएचआईडीएस) के तहत दी गई ऋण सुविधा का इस्तेमाल कर पशुओं के खाद्य पदार्थों के लिए विनिर्माण सुविधा लगा सकते हैं।
हालांकि, पालतू पशुओं के लिये खाद्य पदार्थ का उत्पादन करने वाली कंपनियों मसलन मार्स इंटरनेशनल इंडिया और रॉयल कैनिन इंडिया का कहना है कि ऊंचे कर, अस्पष्ट कारोबारी माहौल और एक समान ढांचे तथा गुणवत्ता के मानकों में अभाव की वजह से क्षेत्र की वृद्धि प्रभावित हो रही है।
चौधरी ने कहा कि भारत को औसत 30,000 टन पशु खाद्य पदार्थ की जरूरत है। भारत में पालतू पशुओं के लिए खाने-पीन का समान बनाने वाले विनिर्माता हैं, लेकिन यह मांग और गुणवत्ता को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है।
चौधरी ने बताया कि पिछले साल कोविड-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पेट फूड की कमी हो गई थी और सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।