श्रमिक संघ ने कोल इंडिया से सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 62 वर्ष करने का आग्रह किया

By भाषा | Published: August 19, 2021 07:19 PM2021-08-19T19:19:22+5:302021-08-19T19:19:22+5:30

Labor union urges Coal India to raise retirement age to 62 years | श्रमिक संघ ने कोल इंडिया से सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 62 वर्ष करने का आग्रह किया

श्रमिक संघ ने कोल इंडिया से सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 62 वर्ष करने का आग्रह किया

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के एक श्रमिक संघ ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की मौजूदा उम्र 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने का आग्रह किया है। सीआईएल के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल को भेजे पत्र में हिंद खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष नाथूलाल पांडे ने कहा कि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लि. (एससीसीएल) के काम करने के मानदंड, नियम और कानून लगभग सीआईएल श्रमिकों के समान हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और निदेशकों को एससीसीएल के लिए कोल इंडिया के अधिकारियों में से चुना जाता है। इसी वजह से कोल इंडिया के कर्मचारी और अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष की जानी चाहिए। पत्र में कहा गया, ‘‘तेलंगाना सरकार ने हाल में राज्य सरकार और कोयला श्रमिकों के मामले में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58/60 से बढ़ाकर 61 वर्ष कर दी है।’’ संघ ने पत्र में कहा, ‘‘हमारा अनुरोध है कि संबंधित विभाग को इस संबंध में निर्देश दिए जाए ताकि मार्च 2021 से प्रभाव में आने के साथ कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष की जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Labor union urges Coal India to raise retirement age to 62 years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Coal India