राजस्थान, मध्यप्रदेश को कुसुम हेल्थकेयर ने दी 1.9 करोड़ रुपये की कोविड सहायता

By भाषा | Updated: May 23, 2021 21:11 IST2021-05-23T21:11:25+5:302021-05-23T21:11:25+5:30

Kusum Healthcare gives Rs 1.9 crore Kovid aid to Rajasthan, Madhya Pradesh | राजस्थान, मध्यप्रदेश को कुसुम हेल्थकेयर ने दी 1.9 करोड़ रुपये की कोविड सहायता

राजस्थान, मध्यप्रदेश को कुसुम हेल्थकेयर ने दी 1.9 करोड़ रुपये की कोविड सहायता

नयी दिल्ली, 23 मई औषधि कंपनी कुसम हेल्थकेयर ने राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकारों को कोविड महामारी से निपटन में मदद के लिए 1.9 करोड़ रुपये के 200 आक्सीजन कंस्ट्रटेर और दवाएं उपलब्ध कराई हैं।

कंपनी ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘ हमने राजस्थान और मध्यप्रदेश प्रशासन को 200 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर और 10,000 दवा किट उपलब्ध कराई हैं ताकि कोविड से गंभीर रूप से बीमार लोगों की अधिक से अधिक से संख्या में मदद हो सके।’’

कुसुम हेल्थकेयर प्रा. लि. के निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा, ‘‘इस साल भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी घातक रहा है। जरूरी जीवन रक्षक उपकरणों और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण कई लोगों की जान गई। वैश्विक महामारी की ऐसी स्थिति में हर किसी को एकजुट रहना चाहिये और कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में अपने अपने स्तर पर योगदान करना चाहिये।’

निर्यात पर केन्द्रित दिल्ली की इस कंपनी के के राजस्थान के भिवाड़ी और मध्य प्रदेश में इंदौर में आधुनिक दवा के कारखाने हैं। कंपनी कजाखस्तान, उजबेकिस्तान, म्यांमार, वियतनाम, मलेशिया सहित दुनिया के 28 देशों में कारोबार करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kusum Healthcare gives Rs 1.9 crore Kovid aid to Rajasthan, Madhya Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे