कोविड संकट: हुंदै ने तमिलनाडु सरकार को 10 करोड़ रुपए की मदद दी
By भाषा | Updated: May 19, 2021 20:52 IST2021-05-19T20:52:39+5:302021-05-19T20:52:39+5:30

कोविड संकट: हुंदै ने तमिलनाडु सरकार को 10 करोड़ रुपए की मदद दी
नयी दिल्ली, 19 मई वाहन बनाने वाली हुंदै मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसकी सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) इकाई ने तमिलनाडु सरकार को कोविड-19 राहत सहायता के रूप में 10 करोड़ रुपए दिए हैं। यह मदद नकद और चिकित्सा उपकरण के रूप में दी गयी है।
कंपनी ने कहा कि उसने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ अभियान को मजबूत करने के मकसद से हुंदै केयर्स 3.0 कोविड-19 राहत पहल के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपए का दान दिया है।
कंपनी ने साथ ही राज्य को उच्च प्रवाह वाली ऑक्सीजन मशीनें, बाईपीएपी मशीन, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और दो ऑक्सीजन संयंत्रों सहित पांच करोड़ रुपए के चिकित्सा उपकरण दिए हैं।
कंपनी ने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्र तोंदियारपेट और तांबरम के सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे।
हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एस एस किम ने कहा, "यह योगदान उस राज्य के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े होने की हमारी अभिव्यक्ति है जो पिछले दो दशकों से भारत में हुंदै का घर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।