कोविड संकट: भारत को 2.50 लाख डॉलर की सहायता उपलब्ध कराएगी एस्ट्राजेनका

By भाषा | Published: May 11, 2021 11:48 PM2021-05-11T23:48:04+5:302021-05-11T23:48:04+5:30

Kovid Crisis: AstraZenka to provide assistance of $ 2.50 million to India | कोविड संकट: भारत को 2.50 लाख डॉलर की सहायता उपलब्ध कराएगी एस्ट्राजेनका

कोविड संकट: भारत को 2.50 लाख डॉलर की सहायता उपलब्ध कराएगी एस्ट्राजेनका

नयी दिल्ली, 11 मई दवा कंपनी एस्ट्राजेनका ने मंगलवार को कहा कि वह भारत को कोविड-19 महामारी के बीच राहत उपायों के कार्यों में समर्थन देने के लिये 2.5 लाख डॉलर (1.8 करोड़ रुपये से अधिक) की मानवीय सहायता उपलब्ध कराएगी।

भारत के लिये यह सहायता ब्रिटिश-स्वीडिश बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा राहत कार्यों के लिये निर्धारित 10 लाख डॉलर की मदद का हिस्सा है।

एस्ट्राजेनका ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘आज कंपनी ने महामारी से प्रभावित भारत समेत दुनिया में विभिन्न समुदाय के बीच राहत कार्यों में मदद के लिये 10 लाख डॉलर की मानवीय सहायता का संकल्प जताया।’’

कंपनी के अनुसार इसमें से 250,000 डॉलर की सीधी सहायता भारत को दी जाएगी। इसके तहत ऑक्सीजन कनसेन्ट्रेटर, दवा और अन्य जरूरी सामान तथा पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट उपलब्ध कराये जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid Crisis: AstraZenka to provide assistance of $ 2.50 million to India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे