कोविड-19 : मध्यप्रदेश से सॉफ्टवेयर निर्यात ने लगाई ऊंची छलांग

By भाषा | Published: April 11, 2021 08:18 PM2021-04-11T20:18:11+5:302021-04-11T20:18:11+5:30

Kovid-19: Software exports from Madhya Pradesh jump up | कोविड-19 : मध्यप्रदेश से सॉफ्टवेयर निर्यात ने लगाई ऊंची छलांग

कोविड-19 : मध्यप्रदेश से सॉफ्टवेयर निर्यात ने लगाई ऊंची छलांग

इंदौर, 11 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण काल में सूचना तकनीक से जुड़ी सेवाओं की मांग में वृद्धि का फायदा मध्यप्रदेश के चारों आईटी सेज को मिला और वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान इनमें से तीन सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात ने दोगुने से भी ज्यादा ऊंची छलांग लगाई।केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने रविवार को "पीटीआई-भाषा" को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष के दौरान टीसीएस सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात 113.51 प्रतिशत बढ़कर 542.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

उसने बताया कि आलोच्य अवधि के दौरान इंफोसिस सेज से 114.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70.17 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर निर्यात किया गया। इस अवधि में इम्पीटस सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात में 114.53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 96.22 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा।

वर्ष के दौरान क्रिस्टल आईटी पार्क सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात 3.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 452.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

चारों आईटी सेज प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Software exports from Madhya Pradesh jump up

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे