कोविड-19: एसएलबीसी ने बंगाल सरकार से बैंकिंग कामकाज को दोपहर दो बजे तक सीमित करने को कहा

By भाषा | Updated: April 23, 2021 23:28 IST2021-04-23T23:28:59+5:302021-04-23T23:28:59+5:30

Kovid-19: SLBC asks Bengal government to limit banking operations to 2 pm | कोविड-19: एसएलबीसी ने बंगाल सरकार से बैंकिंग कामकाज को दोपहर दो बजे तक सीमित करने को कहा

कोविड-19: एसएलबीसी ने बंगाल सरकार से बैंकिंग कामकाज को दोपहर दो बजे तक सीमित करने को कहा

कोलकाता, 23 अप्रैल राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) ने बंगाल सरकार से अनुरोध किया है कि कोविड संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर बैंकिंग कामकाज को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक सीमित किया जाए।

इस समय बैंक छुट्टियों और महीने के दूसरी तथा चौथे शनिवार को छोड़कर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सेवाएं देते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य महाप्रबंधक और एसएलबीसी के संयोजक नवीन कुमार दास ने सरकार को लिखे पत्र में कहा कि कई सदस्य बैंकों को उनके कॉरपोरेट कार्यालयों ने सलाह दी है कि वे अपने संबंधित कार्य क्षेत्रों में कोविड संक्रमण की स्थितियों का जायजा लें और अपनी शाखाओं तथा कार्यालयों में 50 प्रतिशत तक उपस्थिति को प्रतिबंधित करने पर विचार करें।

दास ने कहा, ‘‘कई बैंक सदस्यों ने प्रतिबंधित बैंकिंग घंटों को लागू करने के लिए हमसे संपर्क किया है, जैसा पिछले साल कोविड-19 संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए लागू किया गया था। इस समय संक्रमित कर्मचारियों की एक बड़ी संख्या को देखते हुए 50 प्रतिशत कार्यबल की उपलब्धता सुनिश्चित करना भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।’’

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में छह घंटे के लिए पूर्ण बैंकिंग सेवाएं देना चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।

दास ने पत्र में कहा, ‘‘हम आपसे आग्रह करेंगे कि बैंकिंग कारोबार के समय को कम से कम अगले दो हफ्तों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक सीमित रखने पर विचार करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: SLBC asks Bengal government to limit banking operations to 2 pm

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे