कोविड-19: हीरो मोटोकॉर्प ने 16 मई तक पूरे भारत में संयंत्रों को बंद किया

By भाषा | Updated: May 9, 2021 21:17 IST2021-05-09T21:17:44+5:302021-05-09T21:17:44+5:30

Kovid-19: Hero MotoCorp closes plants across India till 16 May | कोविड-19: हीरो मोटोकॉर्प ने 16 मई तक पूरे भारत में संयंत्रों को बंद किया

कोविड-19: हीरो मोटोकॉर्प ने 16 मई तक पूरे भारत में संयंत्रों को बंद किया

नयी दिल्ली, नौ मई दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने शविवार को कहा कि उसने कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए देश में अपने सभी संयंत्रों को एक और सप्ताह के लिए 16 मई तक बंद रखने का फैसला किया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि इस बंदी में नीमराना स्थित ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (जीपीसी) और जयपुर स्थित आरएंडडी संयंत्र - सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) भी शामिल हैं।

कंपनी ने पिछले महीने हरियाणा स्थित धारूहेड़ा और गुरुग्राम, आंध्र प्रदेश में चित्तूर, उत्तराखंड में हरिद्वार, राजस्थान में नीमराना, और गुजरात में हलोल सहित अपने सभी छह विनिर्माण इकाइयों में कामकाज अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की थी। इन संयंत्रों की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 90 लाख इकाई है।

बयान में कहा गया है, ‘‘कंपनी लगातार स्थिति पर नजर रख रही है और कारोबार की निरंतरता बनाए रखने के लिए योजना के साथ तैयार है और हालात सुधरने के साथ ही जल्द से जल्द परिचालन शुरू कर सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Hero MotoCorp closes plants across India till 16 May

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे