मुंबई, 23 मार्च अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी पर तेजी से काबू पाने के लिए उसकी आठ अरब डॉलर की ऋण सुविधा से पहली घरेलू दवा विनिर्माता कंपनी के रूप में ग्लेनमार्क को चार करोड़ डॉलर (करीब 290 करोड़ रुपये) का ऋण दिया गया है।
ग्लेनमार्क को दिए गए इस ऋण से महामारी के इलाज के लिए सस्ती, गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इसबीच ग्लेनमार्क ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने उसकी उच्च रक्तचाप की जेनेरिक दवा डिल्टिजियाम हाइड्रोक्लोराइड को मंजूरी दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।