कोविड-19: कॉरपोरेट अमेरिका भारत में मदद के लिए आगे आया

By भाषा | Updated: April 28, 2021 14:12 IST2021-04-28T14:12:51+5:302021-04-28T14:12:51+5:30

Kovid-19: Corporate America came forward to help India | कोविड-19: कॉरपोरेट अमेरिका भारत में मदद के लिए आगे आया

कोविड-19: कॉरपोरेट अमेरिका भारत में मदद के लिए आगे आया

वाशिंगटन, 28 अप्रैल भारत केंद्रित एक अमेरिकी व्यापार पैरोकारी समूह के प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद के लिए अमेरिकी कॉरपोरेट क्षेत्र तेजी से आगे आया है।

भारत इस समय कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और पिछले कुछ दिनों से लगातार हर दिन तीन लाख से अधिक नए मामले आ रहे हैं।

अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा, ‘‘पूरा मकसद है कि हम जान बचाने के लिए जो कर सकते हैं, करें।’’

उन्होंने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं यह कह सकता हं कि हम सभी जी जान से जुटे हैं। अमेरिकी कंपनियां आगे आई हैं और आप देखेंगे कि भारत तक बहुत तेजी से मदद पहुंचेगी।’’

अघी ने कहा कि ये कंपनियां भारत की स्थिति के बारे में चिंतित हैं, क्योंकि उनमें से अधिकांश के पास बड़ी संख्या में भारतीय कर्मचारी हैं।

पिछले कुछ दिनों से विभिन्न कंपनियों के सीईओ भारत में अपने राहत प्रयासों पर चर्चा और समन्वय के लिए प्रतिदिन आभासी बैठकें कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Corporate America came forward to help India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे